Indian Railways : "Fairy Queen", the oldest surviving functional steam engine in the world, is once again ready to haul a heritage train from National Capital Delhi from Saturday. The 162 year old locomotive will haul a tourist train called 'The Steam Express' once a month between Delhi and Alwar via Rewari.
विश्व के सबसे पुराने स्टीम इंजन फेयरी क्वीन एक बार फिर से चल पड़ी है। यात्री इस खास इंजन की सवारी का आनंद उठा सकेंगे। रेलवे बोर्ड ने दिल्ली कैंट से रेवाड़ी तक इसे चलाने की मंजूरी दे दी है। इसका परिचालन अगले वर्ष अप्रैल तक प्रत्येक महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को होगा।